नीमच। नीमच के समाजसेवी अशोक अरोरा पर गोली चलाने की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड बाबू सिंधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्कर बाबू सिंधी को नीमच पुलिस ने चीताखेड़ा मगरे से गिरफ्तार कर लिया है। जिला अस्पताल के समीप स्थित ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की टीम ने तस्कर बाबू सिंधी का मेडिकल किया। इसके बाद बाबू सिंधी को जिला अस्पताल के जेल वार्ड में शिफ्ट कर दिया।
नीमच पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं। एसपी तोलानी ने कहा कि केंट थाने पर दर्ज अपराध क्रमांक 43/2024 मामले में फरार मुख्य आरोपी जयकुमार सबनानी उर्फ़ बाबू सिंधी की सूचना मिली थी कि बाबू सिंधी जीरन थाना अंतर्गत चीताखेड़ा के रास्ते राजस्थान प्रतापगढ़ की ओर जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर बाबू सिंधी पहाड़ी पर चढ़ने लगा। पहाड़ी से कूदने पर बाबू सिंधी को पैर में चोट भी लग गई। पुलिस ने बाबू सिंधी को गिरफ्तार किया और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाए।एसपी अमित तोलानी ने कहा कि 04 फरवरी को हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल जब्त किया था। मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि जो शूटर्स थे वे लगातार बाबू सिंधी के संपर्क में थे। शूटर्स तक मोबाइल सप्लाई करने वाले आरोपी का नाम अहमद है। अहमद को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और 5 दिन की रिमांड पर लिया है।
एसपी तोलानी ने कहा कि अशोक अरोरा पर हुए हमले में चार शूटर्स शामिल थे। जिसमें से एक शूटर की मौत हो चुकी है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकि बचे दो शूटर्स की पुलिस ने पहचान कर ली है। इनके नाम अकरम और आशिक है। शूटर्स को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। एसपी ने कहा कि पूछताछ में इस घटना से जुड़े और भी आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं।