*रोटरी क्लब नीमच भेंट करेगा गोमाबाई नेत्रालय को मोबाईल वैन*

*रोटरी क्लब नीमच भेंट करेगा गोमाबाई नेत्रालय को मोबाईल वैन*


(स्वर्ण जयंती वर्ष की सौगात): 

नीमच। रोटरी क्लब नीमच अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण कर रहा है. रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन विमल जैन, सचिव रोटेरियन युजवेन्द्र सिंह भाटिया एवं प्रवक्ता रोटेरियन सुरेश सोडानी ने बताया कि इस अवसर पर रोटरी क्लब नीमच रविवार 25 फरवरी को आयोजित स्वर्ण जयन्ती समारोह में रोटरी क्लब नीमच के सहयोग से रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल ग्रांट नंबर 2348277 के अंतर्गत गोमाबाई नेत्रालय को अति आधुनिक मशीनों सहित एक मोबाईल वैन भेंट करने जा रहा है।

रोटरी क्लब नीमच के इंटरनेशनल ग्रांट चेयरमैन रोटेरियन पुरुषोत्तम गुप्ता एवं को - चेयरमैन रोटेरियन अरविन्द गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब नीमच द्वारा एक ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत रोटरी फाउंडेशन, रोटरी क्लब जर्मन टाउन (मेम्फिस, अमेरिका), रोटरी डिस्ट्रिक्ट 6800 जर्मन टाउन (मेम्फिस, अमेरिका), रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 एवं रोटरी क्लब नीमच के सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय नीमच को लोकार्पित की जा रही रुपये 41 लाख लागत की मोबाईल वैन अति आधुनिक मशीनों से सुसज्जित रहेगी. इसमें ऑटो रेफ्रेक्टोमीटर, फंड्स कैमरा, रेटीनोस्कोप, स्लिट लेमोप, डिजिटल विज़न चार्ट, लेंसों मीटर, नॉन कांटेक्ट टोनोकेयर, आटोमेटिक लेंस एजिंग मशीन, डॉक्टर्स एवं स्टाफ के बैठने एवं चेकअप करने के लिए अलग अलग कक्ष सहित मरीजों के धुप से बचाव के लिए शामियाना भी लगाया गया है।इस मोबाइल वैन के माध्यम से गोमाबाई नेत्रालय द्वारा "आपका चश्मा - आपके द्वार" प्रकल्प के तहत गाँव गाँव में कैंप आयोजित कर आमजन की आधुनिक मशीनों से सम्पूर्ण नैत्र जांच एवं उपचार की सुविधा मिलेगी वहीँ मोबाइल वैन में ही एक प्रथक कक्ष में आटोमेटिक लेंस एजिंग मशीन से नजर के नंबर के चश्में तुरंत बनाकर दिए जा सकेंगे. यहाँ यह उल्लेखनीय है कैम्प में आमजन की नजर की जांच करने के उपरांत बीपीएल कार्ड धारकों को गोमाबाई नेत्रालय द्वारा नंबर के चश्में हाथों हाथ नि:शुल्क उपलब्ध कराए जायेंगे और मोतियाबिंद के रोगियों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय में किया जावेगा। रोटरी क्लब की नीमच के वृहद सेवा कार्यों में अंधत्व निवारण के क्षेत्र में यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि जुड़ने जा रही है. रोटरी क्लब नीमच की स्वर्ण जयंती वर्ष की इस महती सौगात से सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रसिद्ध गोमाबाई नेत्रालय, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के समीपस्थ समूचे अंचल में अंधत्व निवारण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर सकेगा।


संलग्न : कलर फोटो