- विधानसभा की तरह पहले घोषित हो सकते हैं कुछ उम्मीदवार
भोपाल । भाजपा ने पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। राम मंदिर के मुद्दे को भुनाने के साथ ही विधानसभा चुनावों में मिली सफलता के चलते अब वोट प्रतिशत भी 60 से 70 करने पर जोर है, ताकि 400 पार का आंकड़ा हासिल किया जा सके। अभी मध्यप्रदेश की 29 सीटों के लिए भाजपा ने पिछले दिनों ऑब्जर्वर नियुक्त किए, जो अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उम्मीदवारों के लिए राय-शुमारी की जा रही है।
वैसे तो दिल्ली दरबार ही उम्मीदवारी की घोषणा करेगा। मगर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर तीन माह पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी, उसी तरह कुछ सीटों पर लोकसभा के भी उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएं। हालांकि 29 में से 28 सीटों पर भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी और सिर्फ छिंदवाड़ा ही उसके हाथ नहीं आया था और इस बार उसे भी हासिल करने के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है। 17 फरवरी को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होने जा रही है और अनुमान है कि उसके आसपास कुछ उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। अभी तो जो पार्टी ने 6 ऑब्जर्वरों की नियुक्ति की है वे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। कल भी कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे, तो मुरैना में राजेन्द्र शुक्ल, तो गोपाल भार्गव जबलपुर व अन्य ऑब्जर्वर भी इसी तरह अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें लेकर 3-3 उम्मीदवारों के नाम पार्टी को सौंपेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी है। 22 से 24 फरवरी के बीच मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रवेश होना है और चूंकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राहुल गांधी से जुड़े हैं, लिहाजा उनके प्रयास हैं कि उनके नेतृत्व में इस बार इस न्याय यात्रा का मध्यप्रदेश में जोरदार स्वागत हो। वहीं लोकसभा चुनाव में भी इस न्याय यात्रा से फायदा मिलने के दावे किए जा रहे हैं।