नीमच। नीमच में समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तस्कर बाबू सिंधी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार दोपहर उसे मेडिकल के लिए नीमच जिला अस्पताल लाया गया। हमले के पीछे बाबू सिंधी को मास्टर माइंड माना जा रहा है। बाबू सिंधी कुछ दिन पहले ही पैरोल पर छूट कर आया था। 4 फरवरी को समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुए जानलेवा हमले के बाद से ही कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी फरार चल रहा था। इसकी तलाश में पुलिस की टीमें कई जगह दबिश दे रही थी।