कुकड़ेश्वर (प्रकाश एस जैन ) । पूरी लगन और मेहनत से तैयारी कर सभी छात्राएं अपना सर्वोत्तम देंगे ऐसा मेरा विश्वास है उक्त उद्गार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रभारी प्राचार्य दिनेश राठौर ने जूनियर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में कक्षा आठवीं की छात्राओं के विदाई समारोह कार्यक्रम में व्यक्त किये। प्रारंभ में मां वीणापाणि तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया पश्चात मां बिना पानी की वंदना छात्रा महक व उमा ने प्रस्तुत की तत्पश्चात स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।उद्बोधन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वर के हेमंत लोहार तथा राजेंद्र जैन ने छात्राओं को प्रोत्साहित कर बुलंदियों पर पहुंचने हेतु प्रेरित किया। सहायक वार्डन तुलसी गोस्वामी ने भी अपना उद्बोधन दिया।कक्षा आठवीं की छात्राओं ने छात्रावास में अपनी यादें जीवित रखने के लिए कस्तूरबा गांधी जी की अमूल्य तस्वीर छात्रावास को भेंट की। छोटी कक्षाओं की छात्रों ने भी कक्षा आठवीं की छात्राओं को अपने-अपने हिसाब से उपहार भेंट किये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजू वाला आचार्य के साथ ही प्राचार्य ललित मालवीय,भवरलाल मालवीय अभिषेक गहलोत ,निर्मला जोशी ,गायत्री पोरवाल ,रेखा मालवीय,ज्योति चौधरी,दिनेश मालवी हंसा मालवीय, हेमलता मालवीय भगवती चौहान भगवती चौहान रुचिता जोशी तथा ट्विटर शेफाली,शीला तथा दिव्या भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पालीवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन वार्डन दुर्गा कच्छावा द्वारा किया गया।