सीआरपीएफ नीमच ने शहीद शूरवीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ नीमच ने शहीद शूरवीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि

नीमच। ग्रुप केन्द्र नीमच के तत्वाधान में, सी.आर.पी.एफ. कैम्पस में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पितकी गई। 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा कश्‍मीर घाटी के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में सीआरपीएफ की कॉनवाई पर कायराना आत्मघाती हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था। पुलवामा में शहीद हुए हमारे अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को सांयकाल 1800 बजे ग्रुप केंद्र, नीमच के शॉपिंग कॉम्‍पलेक्‍स से शहीद स्मारक, त्रिगंजा पार्क तक विशाल कैन्डल मार्च निकाला गया, जिसमें श्री एस.एल.सी.खूप, डी.आई.जी. ग्रुप केंद्र नीमच, श्री राजेश कुमार सिंह, कमांडेंट ग्रुप केंद्र, नीमच, श्री अनुराग राणा, कमांडेंट, 4 सिगनल बटालियन, श्री सौरभ कुमार चौधरी, कमांडेंट, प्रथम बटालियन, डॉ. एस.के.जैन, सी.एच. नीमच, श्री रत्‍नेश्‍वर, द्वि.क.अ., सी.टी.सी. नीमच, श्री अजहर मुहम्‍मद, उप कमांडेंट, आर.टी.सी. नीमच, ग्रुप केंद्र एवं कैम्पस स्थित अन्य सभी संस्थानों से पधारे वरिष्‍ठ अधिकारीगण, अधीनस्‍थ अधिकारीगण, जवानों तथा उनके परिजनों ने जोश एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर त्रिगंजा पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अमर शहीद शूरवीरों की पुण्य स्मृति में बैंड की धुन के साथ श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्वक याद किया गया। तदुपरांत सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर परब्रहम परमेश्‍वर से दिवंगत पुणात्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की । अंत में ’’भारत माता की जय, सी.आर.पी.एफ. सदा अजेय’’ के नारों से पूरा कैम्प देश प्रेम के माहौल से ओत-प्रोत दिखाई दिया। इस अवसर पर श्री एस.एल.सी.खूप, डी.आई.जी. ग्रुप केंद्र नीमच सहित स्टेशन स्थित सभी संस्थानों के अन्य सभी वरिष्‍ठ अधिकारीगणों, अधीनस्‍थ अधिकारीगणों, जवानों ने भारी संख्या में भाग लिया। इसके साथ-साथ अधिकारियों एवं जवानों के परिजनों ने भी पूर्ण श्रद्धा के साथ भाग लेकर शहीदों को अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।