*त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का समापन*

*त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का समापन*


जीरन ।शासकीय महाविद्यालय जीरन मे प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 “विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौधोगिकी” थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सोमवार दिनांक 26/02/24 से प्रारंभ होकर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता व बुधवार को मॉडल प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा चलचित्रों, आभाचित्रो एवं विभिन्न तकनीकों से युक्त रंगारंग प्रदर्शनियों का आयोजन किया, जिसका निर्णय मुख्य अतिथि डॉ. बी. एल. दानगढ़ (रसायन विज्ञान), डॉ. आर. के. पेंसिया (भौतिक शास्त्र) द्वारा उक्त मॉडल, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. हेमलता जोशी एवं डॉ.शिखा सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बी. एल. दानगढ़ ने विज्ञान कि विशिष्ठता पर प्रकाश डालते हुए विज्ञान का दैनिक जीवन मे महत्व को बताया! डॉ. आर. के. पेंसिया द्वारा नोबल पुरस्कार प्राप्त सर सी. वी. रमन की खोज के बारे मे गहराई से जानकारी उपलब्ध करवाई, प्रो. दिव्या खरारे प्रभारी प्राचार्य ने विद्यार्थियों को उनके द्वारा बनाए मॉडल के बारे मे व विज्ञान किस प्रकार एक विकास का अधिगम है, की जानकारी प्रदान की। प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत ने विज्ञान के इतिहास के बारे मे बताया विज्ञान दिवस की महत्ता को जीवन के प्रथम स्पंदन से लेकर अंतिम प्रायाणाम तक का संबंध से रूबरू कराया एवं कहा कि अज्ञान जादू पर भी विश्वास जगा देता है, और विज्ञान हकीकत मे भी कुछ नया खोजने की राह दिखाता है! सहा प्राध्यापक डॉ.ज्ञान सिंह बघेल, क्रीडा अधिकारी डॉ.दिनेश सैनी, डॉ. विष्णु निकुम व डॉ. सोनम घोटा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आभार प्रो. सीमा चौहान ने जताया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत एवं डॉ. रामधन मीना ने प्रदान की ।