नीमच। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की नीमच में जन आभार यात्रा में व्यापक मात्रा में जनसैलाब उमड़ा। जन आभार यात्रा बस स्टैंड फवारा चौक से प्रारंभ हुई तथा सब्जी मंडी चौराहा, कमल चौक, भारत माता चौराहा, विजय टाकीज चौराहा पर जाकर यात्रा का समापन हुआ। नीमच जिले की आम जनता ने मुख्यमंत्री को जगह-जगह रोक कर पुष्प वर्षा कर, भव्य स्वागत किया। आभार यात्रा के दौरान आम जनता में बहुत उत्साह देखने को मिला। नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसातें हुए धन्यवाद प्रदर्शित किया। जन आभार यात्रा में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अद्भुत व भव्य स्वागत किया। साथ ही नगर के कई समाजों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन भी किया। नागरिकों ने घरों की छत , मुण्डेर एवं सडक के दोनों ओर कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की। जगह-जगह बनाये गये स्वागत मंचों से नगर के पदाधिकारियों व पार्षदगणों जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर, आईजी, नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मौजूद थे।छोटा हो या बड़ा सभी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए थे बेताब, आभार यात्रा के दौरान छोटा हो या बड़ा सभी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे थे। जन आभार यात्रा में पौराणिक वाल्मीकि जनरल पंचायत, मीना समाज सेवा संगठन, यदुवीर सेना, लाइंस क्लब, अल्पसंख्यक मोर्चा, यादव महासभा, सिख समाज, अहीर यादव समाज गौरव, धनगर गायरी समाज, थोक सब्जी व्यापारी संघ, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान, नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज, पोरवाल समाज समिति, लखेरा महासभा, चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज, सेन समाज, भारत विकास परिषद, नीमच रियल स्टेट, अग्रवाल समाज, एमपी शिक्षक संघ सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शासकीय तथा अशासकीय संगठनों व विभिन्न मित्र मंडलो के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। यात्रा के दौरान समाज जन ने मुख्यमंत्री को सड़क सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट भी भेंट किया। यात्रा में समाज जनों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रदान किया गया।