नीमच। 17 फरवरी को *कल्पना चावला किशोरी विकास प्रकल्प* पर कैरियर काउंसिल का विषय अग्रवाल इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती निधी सिंहल, श्रीमती किरण ग्वाला, श्रीमती विनिता जी द्वारा जानकारी दी गई ।सेवा भारती सदस्य सुश्री लक्ष्मी प्रेमाणी द्वारा स्वागत भी किया गया । किशोरी बालिकाओं को 10वी के बाद कैसे विषय चयन करें के बारे बताया गया। साथ ही जो बालिका 11 वी, 12 वी में है चयनित विषय से आगे क्या कर सकते है जानकारी दी गई।
कंप्युटर में चलने वाले सभी कोर्स के विषय में भी जानकारी दी । इस अवसर पर सेवा भारती सदस्य सुश्री लक्ष्मी जी उपस्थित रहीं lकिशोरी विकास प्रकल्प की प्रकल्प टोली का गठन किया गया l जिसमें ग्वालटोली(सेवा बस्ती)की ही श्रीमती विष्णु जी, श्रीमती मंगला जी ओर श्री रामप्रसाद जी चौहान सदस्य बनें ।