इन्दौर । लगातार बढ़ रहे साइलेंट अटैक में मौतों के मामलों में पूजा करते करते पूर्व बैंक मैनेजर के अचानक गिर कर मौत हो जाने के मामले में सबको अंचभित कर दिया है। घटना इन्दौर जिला जेल की है। पूर्व मैनेजर को सीबीआई कोर्ट ने भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के सात केस में 5-5 साल जेल की सजा सुनाई थी । वे दो माह से जेल में बंद थे ।मामले में बताया जा रहा है कि वे पूजा कर रहे थे । तभी अचानक असंतुलित होकर गिरे और फिर उठे ही नहीं । अन्य कैदियों ने उन्हें हिलाकर देखा पर शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उन्हे उठाकर जेल के मेडिकल वार्ड में ले गए । यहां से एमवाय अस्पताल रैफर किया गया । यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है । जेल प्रबंधन के अनुसार बुधवार शाम को जब अटैक आया तब वे जेल में बने मंदिर में पूजा कर रहे थे । वे यहां सुबह और शाम को नियमित रूप से पूजा पाठ करते थे । वे अधिकांश समय पूजा पाठ में ही व्यस्त रहते थे । और तनाव दूर करने के लिए धार्मिक पुस्तकें पढ़ते थे । जेल प्रबंधन के मुताबिक वे साथी कैदियों से कहा करते थे कि जेल की जिंदगी से अच्छा है भगवान उन्हें उठा ले ।
मृतक का नाम नागेश पिता खिलराम उम्र पैसठ साल निवासी शास्त्री नगर है। परिवार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहता है। नागेश उज्जैन और इंदौर की बैक में पदस्थ रहे थे। जेल में उनके साथ बैंक के अन्य पांच साथी भी बंद थे । नागेश का एक बेटा दिल्ली में जॉब करता है ।