इन्दौर । साइबर सेल सहित पुलिस के विभिन्न विभागों अफ़सर द्वार लगातार चलाएं जा रहे साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम के बावजूद लोग वो ही गलती कर रहे हैं जिनसे बचने के लिए उनसे बार बार कहा जा रहा है फलस्वरूप साइबर क्राइम रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और लोग अपनी ही गलती की वजह से इन ठगोरो के आसानी से शिकार बन रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बैंक अधिकारी बनकर ग्राहक के खाते से करीब एक लख रुपए ठग लिए गए। पुलिस के अनुसार फरियादी जयंत पिता राजेंद्र भंडारी निवासी दलिया पट्टी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि 25 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि वह एक्सिस बैंक का अधिकारी है। आपके क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट को केस में कन्वर्ट कर दूंगा । इसके लिए उसने मुझे पूरी प्रोसेस समझाई । इस पर भंडारी ने उन्हें बैंक के क्रेडिट कार्ड की डिटेल दे दी । डिटेल देते ही कॉलर ने भंडारी के अकाउंट से 97890 रुपए ट्रांसफर कर लिए । एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से रुपए ट्रांसफर होने के बाद उन्हें वेरिफिकेशन के लिए रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आया जयंत भंडारी के मुताबिक उनके रुपए नो ब्रोकर टेक्नोलॉजी बेंगलुरु के खाते में ट्रांसफर होने की बात बताई । पुलिस ने भंडारी की शिकायत पर धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है ।