*विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार द्वारा बसंत पंचमी पर्व मनाया गया।*

*विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार द्वारा बसंत पंचमी पर्व मनाया गया।*


नीमच।विश्व सिंधी सेवा संगम (महिला शाखा) द्वारा आने वाली 14 फरवरी बसंत पंचमी उत्सव को अंबेडकर कॉलोनी (अयोध्या बस्ती) आंगनवाड़ी में बच्चों के बीच जाकर मनाया गया। सरस्वती पुजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बच्चो को कॉपी,पेंसिल सेट, खिलौने आदि वितरित किए गए। संस्था की सदस्या मीनू लालवानीजी द्वारा  बच्चों को और उनके परिजन को पोशाक तत्व के बारे में जानकारी दी। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए शहीदों को याद करते हुए बहुत ही सुंदर उदबोधन मीनू लालवानी, किशन अंदानी, द्वारा दिया गया! इस मौके पर अध्यक्ष रेशमा टिलवानी, सचिव खुशबू अठवानी, कोषाध्यक्ष सोनिया छाबड़ा,प्रभारी मंत्री जया अठवानी और कविता मंगवानी, संरक्षक भारती धामेचा, मीनू लालवानी, दिव्या धनजानी,शीला रोहिड़ा, किशन अंदानीजी, राकेश अठवानी आदि सदस्य मौजूद रहे!