यंग ब्लड जावरा क्रिकेट टीम ने भीलवाड़ा क्रिकेट टीम को हराकर सेमीफाइनल में पंहुची ,आज होंगे रोमांचक मैच

यंग ब्लड जावरा क्रिकेट टीम ने भीलवाड़ा क्रिकेट टीम को हराकर सेमीफाइनल में पंहुची ,आज होंगे रोमांचक मैच

 


नीमच । नम्बर वन न्यूज इंडिया के  तत्वावधान में दशहरा मैदान आयोजित गणतंत्र दिवस टेनिस बॉल चैम्पियन ट्राफी 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन शनिवार को  रोमांचक मैच दर्शकों को देखने को मिले। गणतंत्र दिवस टेनिस बॉल चैम्पियन ट्राफी 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिवस आयोजित समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पु जैन कहा कि खेल भावना की जागृति सफलता दिलाती है। खेल सदैव टीम भावना से खेले तो सफलता निश्चित मिलती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संपादक सुनील शर्मा,सुरेंद्र सेठी,समाजसेवी गजेंद्र शर्मा कोकू,अशोक बागड़ी,विष्णु परिहार,राजू नागदा दास्सा आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत दीपक चौहान,मुर्तुजा जमाली,मनोज मीणा, पंकज मेनारिया ने किया। कॉमेन्ट्री प्रसारण में इरफान जावेद, मयंक, करीम भाई ने उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया। एम्पायर के रूप में सलीम भाई ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज श्रीवास्तव ने किया ।

तीन मैच खेले गए सबसे पहला मैच की शुरुआत संजू इलेवन की टीम और भीलवाड़ा के बीच मैच खेला गया। संजू इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 

61 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए । भीलवाड़ा की टीम ने बल्लेबाजी करते ने बिना किसी विकेट खोए 64 रन बनाकर भीलवाड़ा की टीम ने  10 विकेट से जीत दर्ज की गई। वही दूसरा मैच यंग ब्लड जावरा और गुजरात के बीच में खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग बल्ड की टीम ने 121 रन 6 विकेट पर बनाए और गुजरात टीम को 121 रन का लक्ष्य दिया गया। गुजरात की क्रिकेट टीम ने जवाबी बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बना पाई और इस तरफ यंग बल्ड जावरा की टीम ने 9 रन से जीत अपने नाम की। वही लास्ट का मैच यंग बल्ड जावरा और भीलवाड़ा के बीच में खेला गया ।   यंग बल्ड जावरा क्रिकेट  टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 116 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। भीलवाड़ा क्रिकेट  टीम को 116 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा की टीम 72 रन ही बना पाई और इस तरह यंग बल्ड जावरा की टीम ने 44 रन से मैच जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।आज होंगे कई रोमाचिक मैच:आज रविवार को अंतिम दिन कई रोमांचित मैच देखने को मिलेंगे।