उदयपुर।स्वच्छता पखवाड़ा* *कार्यक्रम* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम के अंतर्गत द वीजन एकेडमी स्कूल के स्काउट गाइड छात्रों द्वारा हाई का कार्यक्रम आयोजन किया गया । डा. प्रतिमा सामर स्कूल की प्राचार्य ने हाइक को हरी झंडी डीका के रवाना किया । स्काउट मास्टर श्री उमेश चंद्र पुरोहित एवं गार्डर श्रीमती शिप्रा चतुर्वेदी एवं सहायक गाइड श्रीमती तरुण शर्मा ने आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह कार्यक्रम करणी माता मंदिर दूध तलाई पर आयोजित किया गया । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत उदयपुर के मंडल मुख्यालय के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्रीमान प्रमोद कुमार शर्मा एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी रोहिल्ला सी ओ गाइड भी उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी वह स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा मंदिर परिसर की साफ सफाई का कार्यक्रम किया, क्यारियों की सफाई वह पौधों को पानी दिया पक्षियों के परिंदों में दाना पानी रखा और पॉलिथीन मुक्त मंदिर परिसर करने के लिए प्लास्टिक थैलियां को उठाया व सफाई का कार्यक्रम करवाया। हाइक में बच्चों ने डांस ,देशभग्ती गीत गाए और सेवा भाव से सेवा कार्यकर्म किया ।