नीमच । रामपुरा नवजीवन निशक्तजन संस्था द्वारा संचालित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास नीमच के दिव्यांग बच्चों वासु चरण, नारायण भील ,अरुण द्वारा राम मंदिर प्रतिकृति का मॉडल स्वयं बनाया गया।जिसका प्रदर्शन मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नीमच आगमन पर किया गया। मुख्यमंत्री श्री यादव को भेंट किया गया। दिव्यांग बच्चों द्वारा माला पहानकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को राम मंदिर मॉडल की प्रतिकृति निर्माण में योगदान को सम्मान योग्य कदम बताया और कहा कि छात्रावास में यदि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो उन्हें अवगत कराये वे जिला प्रशासन के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण के लिए सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री श्री यादव ने संस्था अध्यक्ष मानक मोदी के कंधे पर हाथ रखकर छात्रावास के संबंध में चर्चा की एवं समस्या के बारे में पूछा गया एवं आश्वासन दिया कि दिव्यांग बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री जी का हुबहु पेंसिल द्वारा निर्मित स्केच फोटो बनाकर मुख्यमंत्री जी को रोड शो के दौरान वार्डन बद्री लाल जाटव, श्वेता सोनी, राकेश बनवाड़िया ,मंगल प्रजापत , रवीना प्रजापत एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा भेंट किया गया इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन , अतिरिक्त जिला कलेक्टर नेहा मीना , जिला परियोजना समन्वय किरण आंजना, सीडब्ल्यू एस एन छात्रावास के दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार , विधायक दिलीप परिहार , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन,सुनिल शेट्टी एम आर सी पार्वती माणक मोदी एवं कलेक्टर दिनेश जैन का उल्लेखनीय योगदान सहयोग रहा। इन सभी का रामपुरा नवजीवन संस्था एवं बच्चों ने आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद शाम को छात्रावास के सभी स्टाफ एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा खुशियां मनाई गई और सभी बच्चों ने विशेष डांस किया एवं विशेष भोजन वितरण किया गया ।