करंट लगने से किसान की पत्नी की मौत

करंट लगने से किसान की पत्नी की मौत

 


चिकारड़ा। भाटोली बागरीयान में एक विवाहिता के काश्तकारी कार्य करते हुए करंट लगने से मौत हुई। जानकारी में मंगलवाड़ एसएचओ रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पति भेरूलाल ने डूंगला सीएससी पर रिपोर्ट देते हुए बताया कि मृतका लहरी बाई पति भेरूलाल गाडरी उम्र 55 साल निवासी भाटोली बागरियान अपने खेत पर कृषि कार्य को करते हुए करंट लगने से मौत हो गई। जिसको डूंगला सीएससी पर लाया गया जहां डॉक्टरों की जूरिस टीम ने पोस्टमार्टम कर लास परिजनों के सुपुर्द की। बीसीएमओ डॉ पंकज कीर ने बताया कि पोस्टमार्टम में मोटे मोटे रूप से मृतका के करंट लगा सामने आया है। मृतका अपने पीछे  एक पुत्र एक पुत्री छोड़ गई ।  मंगलवाड़ पुलिस द्वारा मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी कर रहे हैं।