इन्दौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में आयोजित एवं मोयरा सरिया व खेल एवं युवक कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा प्रायोजित 29वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में जागरण लेक सिटी भोपाल ने अफान खान के एक मात्र गोल की बदौलत एम.ई.टी एफसी दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में एम.ई.जी. बैंगलोर ने कढ़े मुकाबले में बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई को टाईब्रेकर में 4-3 से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई।
नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेली जा रही इस अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा अब अंतिम और रोमांचक दौर में पहुंच गई है। गुरुवार से शुरू हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में देश की दिग्गज टीमों ने इन्दौरी फुटबॉल प्रेमी जनता को अपने कलात्मक खेल से तृप्त कर दिया। मैचों के दौरान लगभग 5 हजार दर्शक स्टेडियम में उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों के हर मूव और उम्दा बचाव की तारिफ की। पहले क्वार्टर फाइनल में भोपाल की जागरण लेक सिटी टीम ने दिल्ली की एम.ई.टी. एफसी को 1-0 से पराजित किया। यह मैच का एक मात्र गोल अफान खान ने 20वें मिनट में किया। अफान को सेंटरऑफ खिलाड़ी ने पास दिया, जिस पर अफान ने दिल्ली के दो डिफेंडरों और फिर गोलकीपर को डॉज देकर गेंद को गोल पोस्ट में डाल कर टीम को सफलता दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद एम.ई.टी. एफसी दिल्ली ने वापसी की भरकस कोशिश की, लेकिन अंतिम सिटी बजने तक वह बराबरी का गोल नहीं कर सकी, इसी के साथ भोपाल की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
दूसरा क्वार्टर फाइनल एम.ई.जी बैंगलोर व बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई के मध्य खेला गया। यह मुकाबला अब तक स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों में से एक रहा। जिसका फैसला टाईब्रेकर में निकला, जिसमें बैंगलोर ने मुंबई को 4-3 से पराजित किया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। रैफरी ने 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया। इसमें भी कोई गोल नहीं हो सका। इसके बाद फिर साढ़े सात मिनट का दूसरा अतिरिक्त समय दिया गया, इसमें भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दोनों टीमों का खेल इतना शानदार था कि उपस्थित दर्शक खिलाड़ियों के हर मूव और बचाव पर ताली बजाने से नहीं चूके। खिलाड़ियों ने भी इन्दौरी दर्शकों के समर्थन को भरपूर सराहा।
मुकाबलों के दौरान कर्नल संजय गिरवाल, जीएम आर.एस. वसुनिया (कार्पोरेट बैंक झाबुआ), अखिलेश कोठारी, संकेत पिंजा, कालोनाइजर अनिल डोसी, दिनेश भदौरिया, मनोज शाही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टीमों की हौसला अफजाई की। अतिथियों का स्वागत रमेश मूलचंदानी, रविंद्र राठी, रमेश खंडेलवाल, मनीष मित्तल, गोविंद शर्मा, कमल रघुवंशी, नितेश अग्रवाल, रानू अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मुकेश जैन, जमना सिलावट, नारायण खरबड़ीकर ने किया।