-राज्यसभा की तरह चौंकाने वाले होंगे लोकसभा के प्रत्याशी
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व हर चुनाव में चौंकाने वाले प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा रहा है। राज्यसभा की चारों सीटों पर भी नाम तय करके चौंका दिया है। लोकसभा की 29 सीटों में से आधे से ज्यादा सीटों पर नए चेहरों को उतारा जाएगा। खास बात यह है कि भाजपा के पास मौजूदा 23 सीटों में भी 10 से 12 सांसदों के नाम पर कैंची चलना लगभग तय है। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर सांसदों के नाम भी बताए जा रहे हैं।पार्टी के उच्च सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जिसमें प्रत्याशियों के नाम भी लगभग तय हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा ने मप्र में 29 में से 28 सीटें जीतीं। इनमें से 5 सांसद विधायक बन चुके हैं। ऐसे में भाजपा के 23 सांसद बचे हैं। विधायक बनने से खाली हुई लोकसभा सीट मुरैना, होशंगाबाद, जबलपुर, सीधी और दमोह से नए चेहरों को उतारा जाएगा। गुना सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लडऩा चाहते हैं, ऐसे में केपी यादव के टिकट पर भी खतरा बना हुआ है। हालांकि सिंधिया के पास ग्वालियर से चुनाव लडऩे का विकल्प है। पार्टी सूत्रों के अनुसार टिकट में किसी की भी सिफारिश नहीं चलेगी। यानी कोई भी नेता अपने समर्थक को टिकट दिलाने की गारंटी नहीं ले सकता।
इनके टिकट पर खतरा
ग्वालियर से विवेक शेजवलकर, सागर से राज बहादुर सिंह, टीकमगढ़ से वीरेन्द्र खटीक, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जर्नादन मिश्रा, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन, विदिशा से रमाकांत भार्गव, भोपाल से प्रज्ञा सिंह, राजगढ़ से रोडमल नागर, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से छतरसिंह दरबार, इंदौर से शंकर ललवानी का टिकट कट सकता है।