नीमच।छत्रपति शिवाजी महाराज व परमपूज्य गुरू जी(गोलवलकर) की जयंती के शुभ अवसर पर मराठा सेवा बस्ती में किशोरी विकास प्रकल्प का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । श्री नरेश जी सोनी द्वारा सभी बालिकाओं व महिलाओं को सेवा भारती द्वारा चलाए जाने वाले प्रकल्पों की जानकारी दी व उन्हे प्रकल्प पर सिखने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला सह सेवा प्रमुख श्री बलवंत जी राठौर व सेवा भारती सदस्य सुश्री लक्ष्मी जी प्रेमाणी उपस्थित रहीं । सुश्री लक्ष्मी जी द्वारा भी बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया l बस्ती से ही महाविद्यालीन विद्यार्थी कुमारी टीना जी, श्रीमती श्यामा जी(नगर प्रमुुख) भी उपस्थित रहीं ।