बसंत पंचमी: नई शुरुआत का प्रतीक- लक्ष्मी प्रेमाणी
नीमच (निप्र)।बसंत पंचमी सिर्फ बाहरी उत्सव ही नहीं है, बल्कि यह हमें गहरे संदेश भी देती है। ठीक उसी तरह जैसे वसंत में पेड़ पुराने पत्ते गिराकर नए पत्ते उगे हैं, हमें भी पुरानी आदतों को त्यागकर नई चीजें सीखने और जिंदगी में एक नई शुरुआत करने का प्रयास करना चाहिए। हमें विद्या के प्रति समर्पित होकर ज्ञान की रोशनी को अपने जीवन में लाना चाहिए। यह बात सिंधुसेना जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणी ने कहीं।
बुधवार को नीमच केंट सीएम राइज स्कूल में सिंधु सेना महिला संगठन द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया। इस मौके पर कक्षा पहली से लेकर आठवी तक के विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। आयोजन के दौरान कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को ड्राईगशीट एवं कलर बाक्स वितरित किए गए कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों रजिस्टर और पेन वितरित किए गए।
इस मौके पर सिंधु सेना महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणी, सचिव हीना गोविंदानी, संरक्षक मीना रोहिड़ा, सदस्य प्रियंका रोहिडा,इस मौके पर पूजा मोटवानी, सिमरन सोनी द्वारा आवश्यक सामग्री का वितरण विद्यार्थियों को किया गया।