संवर्धनी महिला समन्वय संगठन ने संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में दिया ज्ञापन

संवर्धनी महिला समन्वय संगठन ने संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में दिया ज्ञापन

 

नीमच। संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) में महिलाओं,बच्चों एवं परिवारों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों  के विरोध में संवर्धनी महिला समन्वय संगठन नीमच  द्वारा कलेक्टर को केंद्रीय गृहमंत्री के नाम का ज्ञापन बुधवार सुबह ११ बजे  डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को  दिया ।

ज्ञापन का वाचन  करते हुए संवर्धनी महिला समन्वय संगठन नीमच  जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी ने बताया पश्चिम बंगला में इस इस तरह की घटनाएं निरंतर हो रही है। ४७ दिन पहले  ईडी के अधिकारियों पर हमला होने के बाद और शहजाद शेख के फरार होने के बाद ही सामने आ सकी ।राजनीति और धार्मिक कारणों से प्रेरित ये कृत्य पुलिस प्रशासन एवं पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं ।बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार, यौन उत्पीड़न, मार-पीट की अनेकों घटनाएं लगातार निकलकर सामने आ रही हैं ।अपराधियों द्वारा जमीन हड़पने के कितने ही मामले लगातार उजागर हो रहे हैं ।  इन घटनाओं से पश्चिम बंगाल की  महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की  चिंताजनक स्थिति सामने आई है ।
ज्ञापन देने के दौरान संवर्धनी महिला समन्वय जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी, मीना जायसवाल, वंदना खंडेलवाल, छाया जायसवाल, रानू अटल, सरोज गांधी, शिवा मित्तल, अलका गोयल, ममता गर्ग, पूजा केवलानी, आशा दादवानी, निर्मला अग्रवाल सहित कई महिलाएं उपस्थिति थी।