मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव व्‍दारा सगराना में स्‍थापित होने वाली सीमेंट इंडस्‍ट्रीज का भूमिपूजन एक मार्च को

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव व्‍दारा सगराना में स्‍थापित होने वाली सीमेंट इंडस्‍ट्रीज का भूमिपूजन एक मार्च को



मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे
नीमच।रिजनल इंडस्‍ट्रीज कॉन्‍क्‍लेव उज्‍जैन 2024 के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के (वर्चुअली) मुख्‍य आतिथ्‍य एवं एमएसएमई मंत्री श्री चेतन कुमार कश्‍यप की (वर्चुअली) अध्‍यक्षता में एक मार्च 2024 को ग्राम सगराना तहसील एवं जिला नीमच में स्‍थापित होने वाली मैसर्स गोल्‍ड क्रेस्‍ट सीमेंट प्रा.लि.की औद्योगिक इकाई का भूमिपूजन आयोजित किया जा रहा है।टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित एक मार्च 2024 को प्रात: 10.15 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर एवं ग्राम पंचायत सगराना की सरपंच श्रीमती रानी कुंवर चौहान विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।  एमपीआईडीसी लि.मि. क्षैत्रिय कार्यालय उज्‍जैन व्‍दारा आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकाधिक उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों तथा नागरिकों से उपस्थित होने का आगृह किया गया है।