नीमच ।कलेक्टर श्रीदिनेश जैन के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जीरन स्थित फर्म पालीवाल दूध डेयरी नीम चौक(गाँधी नगर) जीरन का निरीक्षण कर 01 नमूना गाय दूध का लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को हर्कियाखाल सांदा फोर लेन पर कृष्ण कन्हैया दूध डेयरी का निरीक्षण कर 01 नमूना मिश्रित दूध एवं राधे का ढाबा शास्त्री नगर नीमच का निरीक्षण कर 01 नमूना पनीर तथा 01 नमूना दही का लिया गया। इस प्रकार कुल 04 नमून लिए गये।जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।