नीमच।नीमच जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में बुधवार को एमएसएमई मंत्रालय कार्यालय इन्दोर एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र नीमच द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम सह प्रशिक्षण जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं संयुक्त निर्देशक श्री डीडी गजभिए की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सहायक निर्देशक एमएसएमई श्री एस.के.रावत ने पीएम विश्वकर्मा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योजना के लाभ, क्रेडिट सहायता, टूल कीट प्रोत्साहन, कौशल, डिजिटल लेन देन के लिए प्रोत्साहन एंव मार्केटिग सहायता, योजना के उददेश्य एवं योजना की पात्रता, ट्रेड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएससी हेड श्री विनोद पाटीदार ने कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से हितग्राहियों के पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया, और प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने योजना के संबंध में प्रस्तुत किये जाने वाले स्वघोषणा पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री एस.के.रावत ने किया। इस मौके पर उद्योग विभाग की महाप्रबंधक सुश्री चंचल शर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व विश्वकर्मा योजना के हितग्राही उपस्थित थे।