नीमच। खंडेलवाल महिला मंडल जिला इकाई ने मंगलवार दोपहर 3 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रंगों का त्योहार होली पर्व फाग महोत्सव फूलों की होली और भजन कीर्तन के साथ मनाया। फाग महोत्सव में महिलाओं ने आज बिरज में होली है रसिया ....होली खेलो रंग और गुलाल से.. आदि भजनों पर समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महिलाओं ने राधा कृष्ण की झांकी सजाकर महारास कर महाराज का आयोजन भी किया। इस अवसर पर खंडेलवाल महिला मंडल की अध्यक्ष बीना खंडेलवाल, सचिव सरला कूलवाल और श्रीमती सीमा लाभी, अनीता खंडेलवाल, साधना खंडेलवाल, पलक कूलवाल, दीपा खंडेलवाल,हेमलता खंडेलवाल ,अंजना खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल मेघना खंडेलवाल लीला खंडेलवाल,पूजा खंडेलवाल मधु कुलवाल, लक्ष्मी कुलवाल, मंजू पाटोदिया ज्योति खंडेलवाल, मंजू कूलवाल आदि महिलाओं ने साथ मिलकर कार्यक्रम का संचालन बीना खंडेलवाल ने किया तथा आभार सचिव श्रीमती सरला कुलवाल ने व्यक्त किया।