आगामी त्यौहारों पर होने वाले आयोजनों, कार्यक्रमों में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा- एस.पी.
जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच ।आगामी होली, रंग पंचमी एवं रंग तेरस पर सूखे अच्छे किस्म के रंगो से होली खेले, जबरन किसी पर रंग ना डाले। होलिका दहन के लिए हरे पेड़ नहीं काटे। बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें। पानी के अपव्यय को रोके। ऑखों एवं शारीरिक क्षति पहुंचाने वाले रंगों का उपयोग ना करें। यह अपील शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों से की है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों को चाक-चौबंद व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान , पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसौदिया, सीएसपी नीमच श्री अभिषेक रंजन, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सभी एसडीओपी, सहित अन्य जिला अधिकारी एवं शांति समिति सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से आगामी अप्रेल माह तक आने वाले सभी धर्मो के त्यौहार आपसी प्रेम-भाईचारे के साथ परंपरानुसार मनाने की अपील की। समिति सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अहम सुझाव दिए गए। कलेक्टर ने कहा, कि त्यौहारों पर जिले में शांति व सौहार्द्र की परम्परा कायम रही है,और इसे हमेशा कायम रखना हम सभी का दायित्व भी है। शांति समिति सदस्य, शांति व्यवस्था बनाये रखने में बडा योगदान देते है। कलेक्टर ने त्यौहारों पर आयोजकों से स्वयं सेवक तैनात कर, उनकी सूची पुलिस थानों को देने की बात कही, जिससे कि व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिल सकेगी। उन्होने सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं असत्य, फेक न्यूज पर ध्यान नहीं देने और आपत्तिजनक सामग्री फोटो, वीडियों को शेयर नहीं करने का भी आगृह किया। कलेक्टर ने परिक्षाओं को दृष्टिगत रख ध्वनि विस्तारक यंत्रों का सीमित उपयोग करने की भी अपील की है। उन्होने सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को त्यौहारों पर पृथक से कंट्रोल रूम सक्रिय कर उस पर नामजद ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को होलीका दहन वाले स्थानो का संयुक्त भ्रमण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।