भोपाल। खाद्य विभाग की टीम ने सुबह के समय मुखबिर से मिल सूचना पर पुराने शहर स्थित नवबहार सब्जी मंडी में कार्यवाही करते हुए अवैध रुप से ट्रक भरकर ग्वालियर से भोपाल लाई गई मावा, पनीर की खेप जप्त की है। खाद्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि सूचना मिलने पर ट्रक नबंर एमपी 07-जीबी 0531 में 40 किलो मावा और 38 क्विंटल पनीर जप्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपए है। अधिकारियो का कहना है कि यह माल ग्वालियर से भोपाल लाया गया है। पूछताछ करने पर ट्रक डाइवर के पास किसी प्रकार के दस्तावेज, बिल, बिल्टी नहीं मिली, वहीं ढालिया पर भी नाम की जगह कोडवर्ड डले हुए है। टीम इस बात की जॉच कर रही है, कि अवैध ढंग से परिवहन कर लाया गया मिलावटी मावा, पनीर शहर में कहॉ-कहॉ सप्लाई किया जाना था। जप्त मावा,पनीर के सेम्पल जांच के लिए भेजे गये है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।