बच्चों की सेहत पर मौसम का अटैक, ब्रोंकियोलाइटिस को लेकर अलर्ट रखें ये सावधानी

बच्चों की सेहत पर मौसम का अटैक, ब्रोंकियोलाइटिस को लेकर अलर्ट रखें ये सावधानी

भोपाल । मौसम में बदलाव आते ही इन दिनों वायरल का नेचर भी बदल गया है। इससे हर उम्र के लोग परेशान है। एक साल तक के बच्चे सबसे ज्यादा ब्रोंकियोलाइटिस से पीडि़त है। इसमें बच्चों की छाती से घरघराहट की आवाज आने के साथ सांस लेने में दिक्कत आ रही है। वहीं कई बच्चों को उल्टी दस्त के साथ अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ रहा है। इसके साथ ही हर वर्ग के लोगों में खांसी और गले में काफी परेशान आ रही है। खांसी से पीडि़त लोगों को ठीक होने में 15 दिन तक लग रहे हैं। इसका असर ओपीडी में देखने को मिल रहा है। हर दिन ऐसे मरीजों की संख्या बढक़र 35 फीसदी तक पहुंच गई है। इसमें खास बात यह है अधिकांश मरीज लंबे समय तक दवाएं खा रहे हैं। उसके बाद भी खांसी ठीक नहीं हो रही है।अस्पतालों में छोटे बच्चों में आ रही समस्या के चलते हर दिन आठ से दस बच्चे भर्ती हो रहे हैं। इसमें कई बच्चों में सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। इन बच्चों को अस्पताल से तीन से चार दिन में हो रही है।