बुझे चेहरे पर मुस्कान लाना ही रोटरी धर्म है-राजू सुब्रह्मण्यन (रोटरी क्लब नीमच का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न)

बुझे चेहरे पर मुस्कान लाना ही रोटरी धर्म है-राजू सुब्रह्मण्यन (रोटरी क्लब नीमच का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न)

 


नीमच। "असहायों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना और उसके माध्यम से बुझे चेहरों पर मुस्कान लाना ही रोटरी का धर्म है। हमें रोटरी में भी नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहिए। पीड़ितों की सेवा में रोटरी का चक्र गतिमान रहे एसे हमारे प्रयास होने चाहिए। किसी भी संस्था के लिए 50 वर्षों तक निरंतर गतिमान रहना उल्लेखनीय है। अभिषेक की नीमच क्लब के सदस्य जोश और उत्साह से कार्य कर नए आयाम रच रहे हैं।"उक्त उदगार रोटरी अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर राजू सुब्रमण्यन ने रोटरी क्लब नीमच के स्वर्ण जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने रोटरी क्लब नीमच के सभी सदस्यों को क्लब की स्वर्ण जयंती पर बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं रोटरी जनक पाल पी हेरीस के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। गरिमामय मंच पर मुख्य अतिथि रोटरी अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर राजू सुब्रमण्यम, विशिष्ट अतिथि नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जिला कलेक्टर श्री दिनेश जी जैन,नगर पालिका नीमच अध्यक्ष श्रीमती स्वाति जी चोपड़ा, रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 की मंडलाध्यक्ष रितु जी ग्रोवर, डीआरएफसी श्री अतुल जी गार्गव, उद्योगपति,भामाशाह एवं वरिष्ठ रोटेरियन श्री कैलाश जी धानुका, क्लब अध्यक्ष विमल जैन सरावगी,चैयरमेन दर्शन सिंह गांधी, को- चैयरमेन प्रवीण शर्मा एवं को-चेयरमैन सुरेश सोडानी, को-ऑर्डिनेटर मधुसूदन खंडेलवाल एवं क्लब सचिव युजवेंद्र सिंह भाटिया विराजित थे। कार्यक्रम टाउन हॉल नीमच में 25 फरवरी 2024 को आयोजित हुआ। स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष विमल जैन सरावगी ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि क्लब की स्वर्ण जयंती महोत्सव आयोजित करने और इस अवसर पर सभी का अभिनंदन करने का जो शुभ अवसर मुझे प्राप्त हुआ है उससे मैं अभिभूत हूं। बीते 50 वर्षों में क्लब के सीनियर रोटरी साथियों ने जो सेवाएं दी हैं उनके फल स्वरुप ही आज हम यह आयोजन कर सके हैं। उन्होंने आयोजन का समस्त श्रैय सभी रोटरी साथियों को दिया। पुष्पाहार एवं शब्दों से स्वागत सत्कार के पश्चात रोटरी से संबंधित बीते 50 वर्षों पर आधारित विभिन्न प्रकार की जानकारी को समाहित करते हुए पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन प्रवीण शर्मा एवं सहायक सुरेश सोडानी द्वारा सम्पादित क्लब की स्मारिका "स्वर्ण सोपान" का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय नीमच को समर्पित की MOBILE VAN आपका चश्मा - आपके द्वार का लोकार्पण हुआसाथ ही श्री सोहनलाल धानुका फाउंडेशन (धानुका बायोटेक प्रायवेट लिमिटेड) के सौजन्य से 5 शासकीय विद्यालयों को 155 सेट स्कूल फर्नीचर प्रदान किये। जिला कलेक्टर महोदय ने सभी को क्लब स्वर्ण जयंती की बधाई दी एवं क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब गुणवान रोटेरियन से भरा पड़ा है जो अपने गुण और ज्ञान का उपयोग पीड़ितों की भलाई के लिए कर रहे हैं। रोटेरियन वे लोग हैं जो बिना वादा किये वह सब सेवा के कार्य कर रहे हैं जिसकी समाज को अपेक्षा है। उन्होंने क्लब की स्वर्ण जयंती के गरिमामय आयोजन एवं इसके अंतर्गत स्मारिका प्रकाशन, गोमाबाई नेत्रालय को मोबाइल वैन प्रदाय तथा स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर के सहयोग हेतु मुक्त कंठ से प्रसन्नता व्यक्ति की। रोटरी मंडलाध्यक्ष रितु ग्रोवर ने अपने उद्बोधन में नीमच क्लब को मंडल का श्रेष्ठ क्लब निरूपित करते हुए कहा कि सभी के सक्रिय सहयोग एवं विश्वास के बूते पर रोटरी क्लब नीमच ने सेवा के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करने प्रयास किया है। रोटरी सेवा पथ पर हमें निरंतर गतिशील बनाए रखती है। यदि हमारे पास योग्यताएं ना होती तो रोटरी का इतना लंबा सफर क्या हम चल पाए हमें गर्व है कि हम रोटेरियन हैं और हमें ईश्वर के प्रति धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने हमें रोटेरियन बनने का अवसर दिया। विधायक दिलीप सिंह परिहार मैं अपने उद्बोधन में कहा कि जहां तक मैंने जाना है रोटरी मूलतः मानव जाति के कल्याणार्थ सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है। स्वयं के लिए तो सभी जीते हैं परंतु औरों के लिए कुछ गुजरने का जुनून मैने रोटेरियन में ही देखा हे। रोटेरियन प्रवीण शर्मा द्वारा संपादित क्लब की स्मारिका ऐतिहासिक दस्तावेज है जो नए सदस्य को रोटरी सेवा हेतु कर्म पथ पर निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करेगी। उन्होंने क्लब द्वारा दी गई मोबाइल वैन एवं बच्चों के लिए ईश्वर प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।  इस कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने सभी को क्लब की स्वर्ण जयंती पर बधाई देते हुए अब तक किए गए कार्यों की सराहना की ओर भविष्य में भी सेवा क्षेत्र के पीड़ितों की सेवार्थ गतिविधियां आयोजित करने की अपेक्षा जताई। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि हमें अपने कर्मों का भोग करना ही पड़ता है। यदि हम निष्काम सेवा करेंगे तो इसका सुफल हमें अवश्य ही प्राप्त होगा। रोटरी ग्रांट के बारे में डीआरएफसी एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष अतुल गार्गव ने अपनी बात रखी एवं रोटरी ग्रांट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रोटरी डायरेक्टर का परिचय पूर्व मंडलाध्यक्ष अशोक तांतेड ने प्रस्तुत किया। उन्होंने परिचय देते हुए सेवा से आनंद और आनंदित होकर सेवा करने पर बल दिया। रोटरी प्रार्थना का वाचन कोऑर्डिनेटर मधुसूदन खंडेलवाल ने तथा चतुविद मंत्र का वाचन क्लब सचिव युजवेंद्र सिंह भाटिया ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर स्वर्ण जयंती चैयरमैन पूर्व मंडलाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी ने प्रकाश डालते हुए कहा की यह गर्व का विषय है कि हमारा क्लब बीते 50 वर्षों से मैत्री और सेवा के कार्य बखूबी करता आ रहा है। 50 वर्षों में अनेक उतार-चढ़ाव के पश्चात भी हमारा क्लब सेवा कार्यों के लिए तब से अब तक नए आयाम स्थापित करता रहा है। क्लब के बीते 50 वर्षों मैं किए गए कार्यों तथा गरिमामय इतिहास की जानकारी को-चैयरमेन प्रवीण शर्मा ने प्रस्तुत की। गोमाबाई नेत्रालय को प्रदान की गई मोबाइल वैन एवं स्कूलों को प्रदाय फर्नीचर संबंधी समस्त जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन पुरुषोत्तम गुप्ता एवं को-चेयरमैन अरविंद गोयल ने दी। कार्यक्रम का सफल एवं रचनात्मक संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन पुरुषोत्तम गुप्ता एवं शरद जैन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार को- चैयरमेन सुरेश सोडानी ने व्यक्त किया एवं भविष्य में सभी से इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया।

रोटरी क्लब नीमच की स्थापना की स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम में रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 से आगामी मंडलाध्यक्ष श्री सुशील जी मल्होत्रा एवं श्री संस्कार जी कोठारी, मंडल कार्यकारी सचिव दीप्ति जी कोठारी, श्रीमती रूबी जी मल्होत्रा, पूर्व मंडलाध्यक्ष श्री अशोक जी तातेड सहित अनेक वरिष्ठ मंडल पदाधिकारी, नीमच  अंचल के समाजसेवी एवं गणमान्य जन, प्रेस जगत के पत्रकार बंधु, गोमाबाई नेत्रालय के पदाधिकारी एवं चिकित्सा गण, रोटरी क्लब नीमच, केंट एवं डायमंड के सदस्य, इनर व्हील क्लब की सदस्याए बड़ी मात्रा में उपस्थित थे। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।