उज्जैन में 25 फरवरी को होगा, 23वाँ बलाई समाज प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन

उज्जैन में 25 फरवरी को होगा, 23वाँ बलाई समाज प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन

 


(500 से अधिक युवक-युवतियां लेंगे सम्मेलन में भाग)

देवास। बलाई समाज विकास  समिति उज्जैन द्वारा स्व. श्री शिवनारायण जी सोलंकी की स्मृति में 23 वाँ प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के कई जिलों से 500 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीकरण करवाते हुए सम्मेलन मे भाग ले रहें हैं। 



 कार्यक्रम आयोजक मुकेश चित्तौड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे स्थान कालिदास अकादमी कोठी रोड उज्जैन पर बलाई समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक दिवसीय परिचय सम्मेलन एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोट विधायक चिंतामणी मालवीय,तराना विधायक महेश परमार, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,घटिया क्षेत्र विधायक सतीश मालवीय एवं जनपद सदस्य बद्रीलाल मालवीय उपस्थित रहेंगे। श्री चित्तौड़िया ने समाज जनों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने का निवेदन किया है।