युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 20 से अधिक विवाह संबंध जुड़े

युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 20 से अधिक विवाह संबंध जुड़े

 


बलाई समाज के कार्यक्रमों हेतू उज्जैन में बनेगा विशाल सभागृह

 देवास (प्रेम नवरंग)। उज्जैन में 25 फरवरी को 23वाँ बलाई समाज प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन कालिदास अकादमी कोठी रोड उज्जैन में संपन्न  हुआ। सम्मेलन में 20 से अधिक युवक-युवतियों के विवाह संबंध जुड़े। वहीं उपस्थित मुख्य अतिथियों ने समाज की एकता, संपन्नता और विकास के लिए दोनों हाथों से सहयोग करने की बात कहते हुए उज्जैन में समाज के कार्यक्रमों के आयोजनों हेतू जगह उपलब्ध कराने का समाज जनों को आश्वासन दिया है।

कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि तराना विधायक महेश परमार, आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, घटिया क्षेत्र विधायक सतीश मालवीय जिला पंचायत सदस्य मुकेश परमार तराना एवं जनपद सदस्य बद्रीलाल मालवीय सहित सभी अतिथियों का समिति सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया। परिचय सम्मेलन में उपस्थित युवक-युवतियों ने मंच पर पहुंचकर अपना-अपना परिचय दिया। इस दौरान समिति सदस्यों ने समाज के कार्यक्रमों को करने हेतू मुख्य अतिथियों के सामने सभागृह बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की बात रखी। वहीं मुख्य अतिथि तराना विधायक महेश परमार, घटिया क्षेत्र विधायक सतीश मालवीय और आष्टा क्षेत्र विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि, समिति सभागृह के लिए जगह चिन्हित कर रूपरेखा तैयार करें। हम जगह उपलब्ध कराने और उसे बनाने के लिए दोनों हाथों से समाज का सहयोग करेंगे। कार्यक्रम आयोजक मुकेश चित्तौड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के इस मंच के माध्यम से 20 से अधिक युवक-युवतियों के संबंध तय हुए हैं।  उन्होंने कहा कि आगे भी समाज की प्रकाशित परिचय पुस्तिका और WhatsApp ग्रुप के द्वारा भी संबंध जुड़ते रहेगें। उन्होंने हज़ारों की संख्या में पधारे सभी समाज जनों, वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सभी कार्यकर्ताओं और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।