नीमच।जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक , अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल चालान 2089 बनाये जाकर 9,40,200 /- रूपये समन शुल्क राशि वसूल की गई।नीमच शहर के प्रतिदिन यातायात थाने के अधिकारियों/कर्मचारियों को शहर यातायात व्यवस्था हेतु प्रमुख चौराहों पर फिक्स पाईंट एवं क्रेन मोबाईल पर ड्यूटी लगाई जाती है। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाता है तथा शहर में यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों समझाईश दी जाती है। थाना यातायात द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चैकिंग लगाकर वाहन चैकिंग की जाती है जिससे की वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे।
यातायात पुलिस द्वारा कमल चोक पर होने वाली बड़ी लूट की घटना को बचाया तथा चौपडा चौराहा पर हुई गोली की घटना में सबसे पहले सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत जिला नीमच में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक बिना हेलमेट चालको के विरूद्ध कुल चालान 994 बनाये जाकर 298200/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया तथा बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालको के विरूद्ध कुल 729 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 364500/- रूपये वसूल किया गया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत जिला नीमच में विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा शहर के विभिन्न चौराहो पर वाहन चालकों एवं चालको एनसीसी कैडेट, नुक्कड नाट आदि के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विशेष अभियान के तहत यमराज एवं चित्रगुप्त का रॉल करने वाले कालाकरों के माध्यम से भी आमजनता को जागरूक किया गया है।आज दिनांक को थाना यातायात द्वारा कुल 41 चालान बनाये जाकर 18300 रूपये वसूल किये गये ।