स्वीप गतिविधियों के संबंध में वी.सी.सम्पन्न
नीमच। आगामीलोकसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव पर्व देश का पर्व थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल व्दारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए मतदाता जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की गई।इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स व्दारा पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विभिन्न विभागों व्दारा की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। वीडियों कांफ्रेंसिंग में नीमच से जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सभी सीएमओ एवं अन्य स्वीप पार्टनर विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।