मंदसौर । तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक उप मुख्य अभियंता (निर्माण-1) रतलाम के द्वारा नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना हेतु ग्राम काचरिया नौ तहसील मल्हागढ़ के सर्वे क्रं. 355 रकबा 0.290 हे. भूमि में नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना के लिये भूमि आबंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो वह 15 दिन के भीतर अथवा प्रकरण नियत पेशी दिनांक 20 फरवरी 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।