सर्व ब्राह्मण परिचय सम्मेलन 18 फरवरी को, एक मंच पर कान्यकुब्ज, सनाढ्य, जिझौतिया, सरयुपार, गुर्जर गौड, भगिन नार्मदीय देंगे परिचय

सर्व ब्राह्मण परिचय सम्मेलन 18 फरवरी को, एक मंच पर कान्यकुब्ज, सनाढ्य, जिझौतिया, सरयुपार, गुर्जर गौड, भगिन नार्मदीय देंगे परिचय


भोपाल। जिझोतिया ब्राह्मण कल्याण परिषद मध्यप्रदेश द्वारा प्रांत स्तरीय सर्व ब्राह्मण परिचय सम्मेलन 18 फरवरी रविवार को बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। परिषद के प्रचार सचिव राघवेन्द्र पुरोहित का कहना है कि इस आयोजन में पहली बार एक बड़े मंच पर कान्यकुब्ज, सनाढ्य, जिझौतिया, सरयुपार, गुर्जर गौड, भगिन नार्मदीय सभी ब्राह्मण सर्व के युवक-युवती अपना-अपना परिचय देंगे। परिषद को अभी तक लगभग पाँच सौ से अधिक बायोडाटा परिचय पत्रिका में प्रकाशित करने हेतु उपलब्ध हो गए हैं।इस मौके पर आगंतुक सदस्यों की बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संचालन हेतु परिषद द्वारा विभिन्न ब्राह्मण उपवर्गीय संगठनों के माध्यम से उप समितियां गठित कर तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। परिषद अध्यक्ष एवं समस्त उपवर्गीय संगठनों के पदाधिकारियों ने समस्त ब्राह्मणों से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील की है।