-मार्च में होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के पहले औद्योगिक विकास केंद्र के पास 10 हजार एकड़ जमीन के लैंड बैंक रिजर्व
भोपाल। अगले माह मार्च में होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही कॉन्क्लेव सम्बन्धित तैयारिया भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर के अनुसार उद्योगों के लिए उनके पास 10 हजार एकड़ औद्योगिक जमीनों का लैंड बैंक रिजर्व यानी सुरक्षित है।
एमपीआईडीसी यानि एमपी इंड्ट्रीयल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन मतलब मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर के अधिकारियों के अनुसार रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों के चलते 10 हजार एकड़ औद्योगिक जमीनों को चिन्हित कर उनका इन्फर्मेशन डाटा मतलब सम्पूर्ण जानकारी एमपीआईडीसी के पोर्टल के अलावा एमपीआईडीसी के इंदौर उज्जैन के पोर्टल पर मौजूद रहेगी। कॉन्क्लेव में आने वाले उद्योगपति मेहमान अपनी पसंद के अनुसार इंदौर उज्जैन ही नही बल्कि मध्य्प्रदेश में कंही भी औद्योगिक भूमि ले सकते है।मतलब एमपीआईडीसी के पास जमीन की कोई कमी नही है। एमपीआईडीसी इंदौर ने इंदौर उज्जैन सम्भाग 1 5 जिलों में ही 10 हजार एकड़ जमीन तैयार कर ली है। एमपीआईडीसी पोर्टल में इन जमीनों की लोकेशन के अलावा यह रेलवेस्टेशन नेशनल हाइवे और एयरपोर्ट से यह कितनी दूर है यह सारी जानकारी पोर्टल में दी जा रही है। इसके अलावा कॉन्क्लेव में उद्योगपति मेहमानों की सूची बनाने से लेकर उन्हें आमंत्रित करने उनके ठहरने के साथ ही इंदौर उज्जैन ओंकारेश्वर पर्यटन सम्बन्धित तैयारिया की जा रही है।