15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी, 22 फरवरी से होगा परीक्षा का मूल्यांकन

15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी, 22 फरवरी से होगा परीक्षा का मूल्यांकन

भोपाल । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 22 फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद दोनों कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है।बतादें कि, मप्र बोर्ड की 5 फरवरी से शुरू हुई 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में अब तक 10 से अधिक पेपर हो चुके हैं। वहीं इस हफ्ते से मुख्य पेपरों की शुरुआत भी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अब तक जो पेपर हो चुके हैं, उन पेपरों की आंसर कॉपी जिला मुख्यालयों में बने मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचने लगी हैं। इन कॉपियों को शिक्षकों द्वारा जांचा जाएगा। इसके लिए उनकी ड्यूटी भी लगाई जा रही है। जो शिक्षक अभी परीक्षा कराने में जुटे वो परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन करेंगे। इसके साथ ही पहले चरण में जो परीक्षा हुई हैं, उनका मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा। मूल्यांकन का काम मार्च के आखिरी हफ्ते तक खत्म होगा। इसके बाद रिजल्ट को बनाने की तैयारी की जाएगी।