अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करवाने और सांची दुग्‍ध एवं सांची के उत्‍पादों का विक्रय नहीं करने पर जिले के 13 सांची दुग्‍ध पार्लरों को प्रशासन ने किया सील

अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करवाने और सांची दुग्‍ध एवं सांची के उत्‍पादों का विक्रय नहीं करने पर जिले के 13 सांची दुग्‍ध पार्लरों को प्रशासन ने किया सील

 



पार्लरों के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटवाया

नीमच ।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना के मार्गदर्शन में राजस्‍व अधिकारियों, नगरपालिका और दुग्‍ध संघ की संयुक्‍त टीम व्‍दारा सांची दुग्‍ध का विक्रय एवं सांची उत्‍पादों का विक्रय नहीं करते हुए अन्‍य सामग्री पदार्थो का विक्रय करने वाले तथा दुग्‍ध संघ के साथ अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करवाने वाले और नगरपालिका से अनुबंध नहीं करवाने वाले 13 दुग्‍ध पार्लरों को बुधवार को सील कर दिया गया है। अर्थात इन दुग्‍ध पार्लरों को बंद करवाकर, राजस्‍व नगरपालिका एवं दुग्‍ध संघ की टीम व्‍दारा सील कर पार्लरों के आसपास किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटा दिया गया है। कलेक्‍टर एवं एडीएम के निर्देशन में तहसीलदार श्री संजय मालवीय, नायब तहसीलदार सुश्री जागृति जाटएवं न.पा. तथा दुग्‍ध संघ की टीम बुधवार को ठाकुर दुग्‍ध पार्लरकारगिल चौराहा, विनायक दुग्‍ध पार्लर सिविल हास्पिटल के बाहर, लक्‍की दुग्‍ध पार्लर संजीवनी कॉलोनी के बाहर, बाणेश्‍वरी दुग्‍ध पार्लर कॉलेज रोड, यश दुग्‍ध पार्लर जिला पंचायत के सामने, स्‍वास्तिक दुग्‍ध पार्लर बीएसएनएल ऑफिस के बाहर, कालिका दुग्‍ध पार्लर कमल चौक, मिल्‍कीवे पार्लर स्‍टेशन रोड, सांची मिल्‍क पार्लर पारसी की बावडी नीमच, जोगमाया दुग्‍ध पार्लर गायत्री मंदिर के पास, गणेश दुग्‍ध पार्लर चौपडा सर्कल, सांची दुग्‍ध पार्लर यातायात थाने के बाहर एवं सांची दुग्‍ध पार्लर प्रायवेट बस स्‍टेण्‍ड नीमच को अनुबंध, नवीनीकरण नही करवाकर अवैध रूप से सांची उत्‍पाद के अलावा अन्‍य सामग्री विक्रय करने पर बंद करवाकर, सील करवा दिया गया है।