विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय प्रबंध निदेशक इन्दौर के साथ बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक सम्पन्न

विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय प्रबंध निदेशक इन्दौर के साथ बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक सम्पन्न



नीमच। बिजली कर्मचारी महासंघ इन्दौर क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ एक व्दिपक्षीय बैठक कम्पनी के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण तथा कर्मचारी हितार्थ लिये जाने वाले फैसलों हेतु दिनांक 29.01.2024 को सम्पन्न हुई। संघ की नीमच वृत शाखा, नीमच वृत को नवीन टेबल टेनिस टेबल हेतु फण्ड स्वीकृत करने पर माननीय प्रबंध निदेशक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कर्मचारियों के हितार्थ निम्न बिन्दुओं पर संघ व्दारा कर्मचारियों का पक्ष रखा गया। म.प्र. शासन व्दारा विधानसभा चुनाव पूर्व संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के अनुरुप वेतन भत्ते व अन्य सुविधायें दिये जाने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के अनुरुप समस्त लाभ प्रदान किये जावें।

वर्तमान में कम्पनी में नियमित कर्मचारी नही ंके बराबर रह गये हैं, अतः संघ की माँग है कि वर्तमान में कम्पनी में कार्यरत संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों को उनके अनुभव का लाभ प्रदान करते हुए नियमित कर्मचारियों की भर्ती की जावे।

वर्तमान में बढ़ रही मँहगाई को देखते हुए आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जावे तथा फील्ड में काम कर रहे सभी आउटसोर्स कर्मियों को विशेष जोखिम भत्ता भी दिया जावे।कम्पनी में विलिनीकृत ग्रामीण विद्युत सहकारी समिति, मनासा के कर्मचारियों को उच्च वेतनमान/ पदोन्नति में सेवा की गणना विलिनिकरण की दिनांक से की जा रही है, जिससे कि 30 वर्षों से भी अधिक समय से सेवारत अधिकांश कर्मचारी व्दितिय/तृतीय उच्च वेतनमान का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, अतः इनकी अर्हकारी सेवा की गणना इनकी नियुक्ति दिनांक से की जाकर इन्हे उच्च वेतनमान/पदोन्नति का लाभ प्रदान किया जावे तथा अन्य सभी सुविधायें कम्पनी कर्मचारियों के अनुरुप दिये जावें।

कर्मचारियों के आपसी/स्वैच्छिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जावे।कंपनी स्तर पर वर्ष 2011 के पश्चात पदस्थ समस्त कार्यालय सहायक श्रेणी-3 की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।माननीय प्रबंध निदेशक महोदय व्दारा उपरोक्त सभी माँगो पर  शीघ्र उचित निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त जानकारी प.क्षे.बिजली कर्मचारी महासंघ नीमच वृत्त के कार्यकारी अध्यक्ष व्दय श्री राजेन्द्र कुमार जैन, श्री शम्भूप्रसाद शर्मा, क्षेत्रिय सचिव राजमल व्यास, भा.म.स. जिला अध्यक्ष श्री मनीष नागदा, नितिन साहू, प्रदीप शर्मा, राजेश पोरवाल व्दारा दी गई।