सिंगोली । जिले के अन्तिम छोर पर स्थित सिंगोली थाना क्षेत्र की पुलिस ने क्षेत्र का माहोल खराब करने के उद्देश्य से सोश्यल मिडिया पर आपतिजनक पोस्ट डालने वाले क्षेत्र के दो युवकों को तत्काल पकड़ने में सफलता प्राप्त कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें सी आर पी सी की धारा के 151 तहत जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार बीते दो दिनों पुर्व सिंगोली में निवासरत अमन पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 20, साल निवासी नई आबादी, वसीम उर्फ सोनू पिता जाफर खां उम्र 20 साल निवासी पिंजार पट्टी ने धार्मिक भावना को लेकर आपतिजनक कमेंट कर पोस्ट इस्टाग्राम पर डाली थी जिसे ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से सिंगोली पुलिस ने अपनी गंभीरता दिखाई और दोनो युवकों को हिरासत में लिया गया तथा जिनके विरुद्ध सी आर पी सी की धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें मामले की गंभीरता को देखते हुए जैल भेज दिया गया।
*इनका कहना*
देश विरोधी मानसिकता या गतिविधियों अथवा किसी भी तरह से क्षेत्र का माहोल प्रभावित करने वाले लोगों के विरुद्ध कठौर कार्यवाही की जाएगी। जेसा की सिंगोली थाना क्षेत्र से संबंधित मामला प्रकाश में आया था उसकी गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवकों को तत्काल प्रभाव से जेल भेजा गया है ताकि क्षेत्र का माहोल शांत रहें।:राजेश सोनी तहसीलदार* *न्यायालय सिंगोली जिला नीमच।
सिंगोली थाना अंतर्गत रहने वाले दो नवयुवकों के द्वारा जो भी पोस्ट डाली गई थी उसके परिणाम क्या आयेंगे इसकी गंभीरता को देखते दोनो युवकों को तत्काल पकड़ने में सफलता पाई गई और उनके विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायलय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। किसी भी तरह से क्षेत्र का माहोल अशांत करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने में देरी नहीं की जाएगी। ताकि कोई दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृति करने का प्रयास नहीं करे।:बी एल भाबर,टीआई सिंगोली।