म़ंजूर अली खान का इन्तेकाल
नीमच। स्थानीय टीआई टी कॉलोनी निवासी शिताब साइकिल सर्विस के संस्थापक निदेशक मंजूर अली खान हाफिज भाई पिता मरहुम मकसूद अली खान (रिटायर्ड ओपियम विभाग ) का 65 वर्ष की आयु में 2 सितंबर शुक्रवार को दोप 2:00 बजे इंतेक़ाल हो गया जिन्हें बाद नमाज ईशा महू रोड स्थित छावनी कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया गया। वे मोईन अली खान के पिता व मरहुम मुख्तियार अली के छोटे भाई तथा मंसूर अली बबलू के बड़े भाई एवं पत्रकार आरिफ शेख के मामाजी थे। मंजूर भाई हंसमुख मिलनसार होकर सभी के सुख-दुख में तत्पर रहते थे। सेम की फातिहा 3 सितंबर को रिसाला मस्जिद में सुबह 8.30 बजे रखी गई ।