नीमच आएंगे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने तैयारियों का लिया जायजा

नीमच आएंगे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने तैयारियों का लिया जायजा

 नीमच आएंगे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने तैयारियों का लिया जायजा


नीमच।कर्नाटक के राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर नीमच पहुंचेंगे। वे सर्वप्रथम मां भादवामाता के दर्शन करेंगे। इसके बाद बस स्टैंड पर नवनिर्मित अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए राज्यपाल गहलोत ने धर्मशाला समिति के सदस्यों को स्वीकृति दे दी है। अब शासकीय स्तर पर शासन प्रशासन के द्वारा भी तैयारियां की जा रही है। दिनांक 5 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 10 जिलों से समाजजन शिरकत करेंगे। राज्यपाल श्री गेहलोत से आगमन से पहले शुक्रवार को जिला प्रशासन की और से एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं एएसपी श्री एसएस कनेक्शन द्वारा भादवामाता में आयोजन की तैयारियों को लेकर जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए।