कमलनाथ ने की मांग कर्मचारियों के हित में तुरंत फैसला लें मुख्यमंत्री- दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को दी जाए अनुकंपा नियुक्ति
नाथ ने कहा कि विद्युत मंडल के वर्ष 2000 से 2012 के मध्य सामान्य रूप से दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई और ऐसे हजारों परिवार सुचारू जीवन यापन के लिये निरंतर अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं एवं वर्षों से परेशान हैं, किंतु उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि दिवंगत शासकीय कर्मी के परिवार एवं आश्रितों के प्रति शासन की नीतियां मानवीय दृष्टिकोण युक्त होना चाहिए। इन परिवारों की मांगों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक विचार कर नीति में परिवर्तन किया जाना उचित होगा। नाथ ने कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति नीति में यथोचित परिवर्तन कर वर्ष 2000 से 2012 तक के मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में सेवाकाल के दौरान सामान्य रूप से दिवंगत हुए कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने हेतु सकारात्मक पहल करें, जिससे हजारों परिवारों का जीवन यापन सुरक्षित हो सके।