शिक्षक दिवस पर चार हजार से अधिक शिक्षकों का सम्मान करेंगे मंत्री गोपाल भार्गव
सागर । भारत के राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव रहली विधानसभा क्षेत्र के लगभग 4000 से अधिक शिक्षकों का सम्मान करेंगे। या जाएगा रहली के शासकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा ।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी इंदु नाथ तिवारी ने बताया कि मंत्री श्री भार्गव द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर रहली विधानसभा क्षेत्र के समस्त शासकीय, अशासकीय, अतिथि शिक्षक एवं कोचिंग संचालक सहित 364 सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया जाएगा ।
श्री तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम दो पारियों में आयोजित होगा, जिसमें प्रथम पारी में रहली विधानसभा क्षेत्र के समस्त विद्यालय, ढाना, हिलगन, पटना बुजुर्ग, चांदपुर से लेकर छिरारी तक के शिक्षकों का सम्मान होगा। उसके पश्चात रहली विधानसभा क्षेत्र के दूसरे क्षेत्र जिसमें शाहपुर, बलेह, गढ़ाकोटा के समस्त विद्यालय सहित क्षेत्र के अन्य विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य सहित अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।