जिला स्तरीय शालेय बास्केटबाल, बैसबाल, साफ्टबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
नीमच। शालेय खेलकुद प्रतियोगिता अर्न्तगत आज दिनाक 02 सितम्बर 2022 को जिला स्तरीय शालेय बास्केटबाल,बैसबाल,साफ्टबाल बालक/बालिका 14,17,19 वर्ष आयु प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय नीमच श्री सी.के.शर्मा के मार्गदर्शन में शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच में किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला क्रीड़ा अधिकारी नीमच श्रीमती सावित्री मालवीय,सह सयोंजक भरत सिंह कुमावत ने उपस्थिती में हुआ।
प्रतियोगिता के सह सयोंजक भरत सिंह कुमावत व्यायाम शिक्षक शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच ने जानकारी देते हुए बताया की इन प्रतियोगिताओं में नीमच तहसील एंव मनासा तहसील चयनीत की टीम ने सहभागिता की। जिसमें नीमच की टीम नें शानदार प्रदशर्न करते हुए बालक वर्ग 17 वर्ष में वर्ग के फाईनल मैच में नीमच ने मनासा को एक तरफा मुकाबले में 25-2 के स्कोर से पराजित किया। इसी प्रकार बालक वर्ग 19 वर्ष वर्ग में भी फाईनल मैच में नीमच ने मनासा को एक तरफा मुकाबले में 33-8 के स्कोर से पराजित किया, तथा बालक वर्ग 14 वर्ष,बालिका वर्ग 14 वर्ष,बालिका वर्ग 17 वर्ष,बालिका वर्ग 19 वर्ष में एंव बैसबाल,साफ्टबाल में भी नीमच तहसील टीम कों सीधे वाक अवर मिला।
इस प्रतियोगिता के चयनीत खिलाड़ी संभाग स्तरीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता जो कि क्रमश उज्जैन एंव सीतामऊ में आयोजित होगी में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करगें ।प्रतियोगिता सम्पन्न करवाने में श्री बंशीलाल बारीवाल, श्री भीम सिहं विषैला, श्री भारत सिंह परिहार,श्री प्रदीप उज्जैनिया, श्रीमती रेखा कुमावत, श्रीमती रेणुका कच्छावा, श्री दिनेश धाकड़,श्री रूपेश मांदले श्री सतीश नागर,श्रीमती मिनाक्षी तंवर,श्री किशन पाल,श्री सत्येन्द्र पाल, श्री यतिन्द्र कटारिया ,सु.श्री पलक अग्रवाल श्री अनुराग निनामा का सराहनीय सहयोग रहा।