बाइक चोरों का उत्पात, लोगों ने बाइक चोरों का पीछा किया तो अपने साथ लाई बाइक छोड़ भागे
नीमच। शहर सहित जिले में एक चोरो ने उत्पात मचाना शुरु कर दिया है। कभी चैन स्नेचिंग की घटना तो कभी बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे है।ऐसे में बाइक के आतंक से लोग परेशान हैं। पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकर बाइक व मकान में रखा सामान कुछ भी सुरक्षित नहीं है। खासकर बाइक चोरी का खेल फिर से शुरु हो गया है।
शुक्रवार को शाम 8 बजे के दौरान जिला अस्पताल परिसर में 3अज्ञात बदमाश द्वारा एक बाइक का हैंडल लॉक तोड कर बाइक चोरी का प्रयास कर रहै थै इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने देख लिया और शोर मचाना शुरु कर दिया तो वहां से मौका देख भाग निकले। जब बाइक मालिक और मौके पर मौजूद जागरुक लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने नूतन स्कूल के समीप खाली प्लाट में अपने साथ लाए बाइक छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। अंधेरा होने के कारण उनका पीछा भी नहीं कर सके। बाइक को उठाकर ले जाने वाले चार बदमाश बताए जा रहे है। फरार हुए बदमाशों की शिनाख्त के लिए केंट पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है लेकिन बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस घटना की सूचना मिलने पर केंट पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और बदमाशों द्वारा छोडी गई बाइक को जप्त कर थाने लाने की कार्यवाही की। जानकारी के मुताबिक जो बदमाश बाइक छोड कर भागे जिसका वाहन क्रमांक एमआर 43 एमजे4050 (पल्सर) कारुदास पिता रामदास निवासी विल करिया तहसील सैलाना रतलाम की बताई जा रही है। पुलिस जप्त की गई बाईक भी जांच कर रही है कई यह बाइक भी बदमाशों से चुराई तो नहीं है।