प्रदेश रोजगार के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है -श्री परिहार
नीमच में जिला स्तरीय रोजगार मेला संपन्न
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 2600 से अधिक हितग्राहियों को 30 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि वितरित
नीमच 27 अगस्त 2022,प्रदेश रोजगार स्वरोजगार के मामले में तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है| स्वरोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिया जाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है यह बात नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही | इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ,सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र पाटीदार, श्रीमती किरण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद भी मंचासीन थे l
जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं अतिथियों ने विभिन्न आठ विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में 2600 से अधिक हितग्राहियों को 30 करोड़ 32 लाख 62 हजार रूपये की राशि के ऋण भी वितरित किए और स्वीकृति पत्र प्रदान किएl
विधायक श्री परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि, प्रदेश सरकार सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही हैl उन्होंने कहा कि उद्यम करने से ही कार्य सफल होते हैं,परिश्रम एवं मेहनत से ही सफलता मिलती है। उन्होंने उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लेकर उद्यम स्थापित करें और अच्छे व्यवसाय उद्योगपति बने । विधायक श्री परिहार ने कहा कि नीमच में जल्दी ही पायलट ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ हो रहा है। ग्वालटोली से जावद तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बन गई है। बघाना से नयागांव तक भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बन रही है। झांझरवाड़ा में 200 करोड़ रुपए की लागत से नवीन औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया गया है। 200 करोड़ की लागत से चंगेरा में नई कृषि उपज मंडी बन रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है सरकार की मंशा है कि युवाओं को उद्यमी बनाया जाए युवा अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करें स्वयं भी अपना रोजगार स्थापित करें और अपने रोजगार में दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे जिस प्रयोजन के लिए ऋण ले उसका उपयोग उसी प्रयोजन के लिए करें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने कहा कि स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में अच्छी पहल है उन्होंने कहा कि युवा स्वयं भी रोजगार प्राप्त करें और अपने रोजगार में अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र पाटीदार कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद ने भी संबोधित किया।
इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी नीमच में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया जिसे उपस्थित जनों ने देखा और सुना राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जल्द ही प्रदेश को रोजगार देने के मामले में नबर एक पायदान पर लायेगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार 42000 कलस्टर बन चुके है, उनमें से 22 कलस्टर का हम भूमि पूजन कर, शुरू करने जा रहे है। इन सभी कलस्टर के माध्यम से 4 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर निर्मित होंगे।