सोने की अंगूठी लेकर भाग रहे चोर चढ़े दुकानदार के हत्थे
बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बघौरा चौराहे पर बैगनार गाड़ी से ग्राहक बनकर आयी दो महिला एव दो पुरुषों ने ज्वेलर्स की दुकान से चकमा देकर दो सोने की अंगूठी ले उड़े दुकान मालिक ने सहयोगियों के साथ चारो उच्चको को सफेदाबाद ओवरब्रिज के निकट से पकड़कर सफदरगंज पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते चले कि शुक्रवार की देर शाम बघौरा चौराहे पर स्थित जैदपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी तेजसिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद की सर्राफा दुकान पर एक बैगनार गाड़ी नम्बर यूपी 32 एल डी 6906 से दो महिला एव दो पुरुष आये जिसमे से दोनों महिलाएं एव एक पुरुष ने आकर सोने की अंगूठी दिखाने की बात कही जिसपर दुकानदार तेजसिंह ने कई अंगूठियां रख दी फिर उन्होंने लाकेट दिखाने को कहा तो लाकेट दिखाने लगा इतनी देर में उन लोगों पसन्द न आने की बात कहकर तेजी से गाड़ी पर सवार होकर भाग निकले जेवरात में दो अंगूठी कम होने पर दुकानदार तेजसिंह अपने पुत्र विशाल व बघौरा के प्रदीप व अशोक के साथ उक्त गाड़ी का पीछा किया तो सफेदाबाद रेलवे ओवरब्रिज से गाड़ी को रोककर जमालताशी ली तो दोनों अंगूठियां बरामद हुई। दुकानदार एव उनके साथ गये लोगो ने बैगनार गाड़ी सहित सभी को थाना सफदरगंज के पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में गाड़ी चला रहे युवक ने अपना नाम हिमांशु पुत्र विनोद धौरहरा जनपद लखीमपुर व दूसरे ने अपना नाम शकील पुत्र नत्थू निवासी बेनीगंज मुराउ का टोला जनपद हरदोई महिलाओं में एक ने अपना नाम सुमन पुत्र उमेश तिवारी मोहल्ला बाजार टोला बेनीगंज हरदोई व दूसरी महिला ने अपना नाम रिंकी पत्नी शिवपूजन निवासी ख़िरवा रॉड नयापुरवा बेनीगंज हरदोई बताया। सफदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।