समाजसेविका लक्ष्मी प्रेमाणी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित
नीमच। सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हायर सेकंडरी परैड मैदान में आयोजित समारोह के दौरान 15 अगस्त पर हायर सेकंडरी परैड़ ग्राउंड पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सजन सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर नैहा मीना, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा की उपस्थिति में सामाजिक कार्यों के लिए सुश्री लक्ष्मी प्रेमाणी को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है समाजसेवा में सुश्री प्रेमाणी 5 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग और योग, पर्यावरण वह महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत निरंतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगा कर पीडित मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेतु एप ग्रामीण क्षेत्र तक डाउनलोड करवाएं आंगनवाड़ी केंद्र गोद लेकर आवश्यक वस्तु का सहयोग कर शासन की महत्वपूर्ण अअभियान में सहयोग प्रदान किया गया। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को निशुल्क स्कूटी प्रशिक्षण १५० से अधिक महिलाओं को स्कूटी सिखा कर उनके लाइसेंस बनवाए गए। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण व निशुल्क औषधीय पौधों का वितरण और पक्षियों के लिए दाना-पानी का अभियान ,बच्चियों के लिए स्कूल कॉलेज में बालिका सुरक्षा की कई कार्यक्रम गुड टच बैड टच उनके स्वास्थ्य सुरक्षा पूरे जिले में जगह-जगह कई कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।