अब जल्द आया करेंगे परीक्षा परिणाम

अब जल्द आया करेंगे परीक्षा परिणाम

 अब जल्द आया करेंगे परीक्षा परिणाम 


जबलपुर (ईएमएस)। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालचय में अब परीक्षा परिणाम जल्द आने की संभावना रहेगी. क्योंकि अब अतिथि शिक्षकों को भी मूल्यांकन कार्य में लगाया जाएगा. प्रशासन ने शिक्षकों को कापियां इसी शर्त पर दी है कि एक हफ्ते में मूल्यांकन का काम पूरा किया जाए। बेवजह कापियों को शिक्षक अपने पास न रखें। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डा.रश्मि मिश्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति में विषय कई अतिरिक्त जुड़ गए है, जिनका मूल्यांकन करवाने के लिए शिक्षक अतिरिक्त चाहिए है। मौजूद कई शिक्षक ऐसे हैं, जो कापियों को कई दिनों तक अपने पास रखे रहते हैं। इस वजह से मूल्यांकन कार्य प्रभावित होता है। कई शिक्षकों के पास अतिरिक्त कार्य होता है, ऐसे समय पर काम होना मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसी समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने पांच साल से ज्यादा वक्त से पढ़ाने वाले शिक्षक, अतिथि शिक्षक की जानकारी कालेजों से बुलाई थी। अधिकांश कालेजों ने यह सूची भेजी है जिसके आधार पर मूल्यांकन के लिए कापियां शिक्षकों को दी गई है। उन्होंने बताया कि हर शिक्षक को हफ्ते के अंदर कापियां वापस मूल्यांकन पूरा कर जमा करनी है। उन्होंने कहा कि कोड २८ के तहत भी जो शिक्षक नियुक्त है उन्हें भी मूल्यांकन का काम दिया जाएगा।